sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

Allahabad high court trainee law clerk online form 2023

पद नाम

प्रयागराज हाई कोर्ट ला क्लर्क ट्रेनी आनलाइन फार्म 2023

पोस्ट की तारीख

11 मई 2023 | 08:30 पर

संक्षिप्त सूचना

एलाहाबाद हाई कोर्ट ने ला क्लर्क ट्रेनी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । जो अभ्यर्थी इस भर्ती का आवेदन करना चाहते हैं और इसकी पूरी योग्यता पूरा करते हैं तो वे इसका फार्म 10 मई 2023 से 24 मई 2023 तक भर सकते हैं। उम्र की सीमा योग्यता, वेतनमान, चयन की प्रक्रिया तथा कुल पदो की संख्या के लिए इसी पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के पढ़े।

एलाहाबाद हाई कोर्ट ला क्लर्क ट्रेनी भर्ती

ला क्लर्क ट्रेनी भर्ती 2023

एलाहाबाद ला क्लर्क भर्ती विज्ञापन संख्या 02 law clerk (trainee)/23 संक्षिप्त सूचना

WWW.SARKARIWARDI.COM

महत्वपूर्ण तारीख

  • रजिस्ट्रेशन करने की प्रारम्भिक तिथि : 10/05/2023
  • आवेदन की अन्तिम तिथि : 24/05/2023
  • फीस जमा करने की अन्तिम तिथि :24/05/2023
  • परीक्षा तिथि : 04/06/2023
  • एडमिट कार्ड जारी होगा : परीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / पिछड़ी / EWS के लिये : 300/-
  • SC/ST के लिये : 300/-
  • डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

एलाहाबाद हाई कोर्ट ला क्लर्क भर्ती 2023 उम्र सीमा की गणना 01/07/2022 को होगी

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 26 वर्ष
  • अभ्यर्थी की उम्र 02/07/1997 से लेकर 01/07/2002 के बीच होनी चाहिये
  • उम्र सीमा में छूट एलाहाबाद हाई कोर्ट परीक्षा 2023 की ला क्लर्क विज्ञापन संख्या 02/Law Clerks (trainee)/23 के नियमानुसार हो सकती है।

एलाहाबाद हाई कोर्ट ला क्लर्क भर्ती परीक्षा 2023 भर्ती का विवरण : 32 पद

पद का नाम कुल पद एलाहाबाद हाई कोर्ट ला क्लर्क भर्ती योग्यता
ला क्लर्क (ट्रेनी) 32
  • एल एल बी 3 साल या 5 साल के कोर्स के साथ 55 प्रतिशत मार्क
  • एल एल बी अन्तिम वर्ष के छात्र भी योग्य हैं।
Allahabad-hc-law

एलाहाबाद हाई कोर्ट ला क्लर्क भर्ती परीक्षा 2023 फार्म भरने की पूरी जानकारी।

  • एलाहाबाद हाई कोर्ट ने ला क्लर्क ट्रेनी के लिये भर्ती का नोटिफेकेशन जारी किया है । इसके लिए 10/05/2023 से 24/05/2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
  • अभ्यर्थियो को इसका फार्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लेना चाहिए।
  • सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।
  • फार्म भरने से पहले अपने सभी प्रमाणपत्र एक बार अवश्य चेक करें।
  • सभी अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले अपना पासफोर्ट साइज फोटो आई डी इत्यादि जाँच लें।
  • अप्लीकेशन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिव्यू जरुर देख लें और सभी कालम का मिलान कर लें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिन्ट कापी जरुर अपने पास रखें।

खान सर की ये किताबें हर नौकरी में सेलेक्शन दिला रहीं

Khan sir patna 2022

खान सर की सारी किताबें देखें

Click Here

अति महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करें

Click Here

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

Click Here

ऑफिसियल वेबसाइट

क्लिक करें